आगरा के कागारौल कस्बे में रविवार सुबह एक बार फिर पथराव की घटना हुई, जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। अचानक हुए इस पथराव के चलते व्यापारी घबराकर अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे। करीब 10-15 मिनट तक चले इस उपद्रव के कारण कागारौल-जगनेर मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया।
शनिवार देर शाम करीब 8 बजे मस्जिद में निर्माण कार्य को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जो पथराव में बदल गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रात में ही करीब 10-12 लोगों को हिरासत में ले लिया था।
हालांकि, रविवार सुबह मामला फिर से भड़क उठा। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर करीब 10-15 मिनट तक पथराव हुआ। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस गली-गली में आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से भयभीत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।