Home राष्ट्रीय रेलवे ने 2025 महाकुम्भ के लिए जारी किया टाइम टेबल, इन सात...

रेलवे ने 2025 महाकुम्भ के लिए जारी किया टाइम टेबल, इन सात राज्यों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

30
0
Railways released time table for 2025 Mahakumbh

2025 के महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अलावा बाकि जोनल रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों की टाइम टेबल लिस्ट जारी की है। उत्तर रेलवे ने बुधवार को प्रयागराज के लिए छह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए टाइम टेबल जारी किया है। आपको बता दें की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देश के प्रमुख स्थानों से जैसे की – दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल के विभिन्न शहरों से ये स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके आलावा आंधप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी ये ट्रेने चलेंगी। बताते चले कि ये स्पेशल ट्रेन का पहला शेड्यूल भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, अम्ब अंदौरा, देहरादून और दिल्ली से जारी हुआ है। बता दें की यह ट्रेनें फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक आएंगी। पीपा पुल के माध्यम से यहाँ यात्री महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें की इन सभी ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के रास्ते से होगा। भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी व आठ, 18,22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे होगी और रात 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी। फाफामऊ से यह 20, 23, 26 जनवरी, 19 और 23 फरवरी को सुबह 6.30 बजे और रात 1.10 बजे भटिंडा पहुंचेगी। और 25 जनवरी को पिंजब के फिरोजपुर से 04664 स्पेशल ट्रेन दोपहर 1 बज के 25 मिनट पर चलकर अगले दिन सुबह 11 बज के 30 मिनट पर फाफामऊ व वापसी में 04663 के रूप में 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। साथ ही हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 स्पेशल ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी, नौ, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से अंब अंदौरा के लिए विशेष ट्रेन संख्या 04527 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:50 बजे पहुंचेगी। देहरादून से फाफामऊ के लिए ट्रेन संख्या 04316 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे चलेगी। फाफामऊ से वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 04315 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे चलेगी। अमृतसर से फाफामऊ के लिए ट्रेन संख्या 04662 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8:10 बजे चलेगी। जनवरी और फरवरी महीने में कुछ विशेष ट्रेनें फाफामऊ और दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। 04661 नंबर की विशेष ट्रेन फाफामऊ से अमृतसर के लिए 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा पूरी करते हुए अगले दिन सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। दिल्ली से फाफामऊ के लिए 04066 नंबर की विशेष ट्रेन 10, 18, 22, 31 जनवरी, 8, 16 और 27 फरवरी को रात 11:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए, यह ट्रेन 04065 नंबर से फाफामऊ से रात 11:30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, 1, 9, 17 और 28 फरवरी को चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!