Home राष्ट्रीय कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में निजी बस खाई में गिरी, चालक...

कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में निजी बस खाई में गिरी, चालक की मौत, कई लोग घायल

52
0
Private bus falls into ditch in Ani area of ​​Kullu district

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह एक निजी बस करसोग से आनी जा रही थी, तभी श्वाड-निगान सड़क पर शकेलड़ के पास यह बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बस में 25 लोग सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए हैं, जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद शुरू की। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई और घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!