इंतजार खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। रविवार शाम पांच बजे से इन स्टेशनों से यात्रियों के लिए मेरठ तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। आनंद विहार इस कॉरिडोर का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। इस बीच नौ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव होगा। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण किया है। अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नौ स्टेशनों से ट्रेन चल रही है। प्रधानमंत्री के साहिबाबाद तक पहुंचने के लिए यूपी गेट के रास्ते सड़क मार्ग पर तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया और यूपी गेट पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साहिबाबाद में यूपी गेट से डाबर तिराहा के रास्ते साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक हर तरह का अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस रूट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई है। इसी तरह पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में आरआरटीएस कॉरिडोर पर उसके पास से गुजर रही हिंडन नहर में आठ नावों पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी नजर रख रहे हैं। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के आसपास भी काफी जगह पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन तीन चरणों में शुरू किया जा चुका है। अब साहिबाबाद से आगे आनंद विहार के रास्ते न्यू अशोक नगर के बीच इसके 13 किलोमीटर के कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से नमो भारत ट्रेन का नेटवर्क 55 किलोमीटर का हो जाएगा। इस शुरुआत के साथ ही साहिबाबाद भारत इलेक्ट्रिकल के पास से खिचड़ीपुर तक का इसका छह किलोमीटर का सफर भूमिगत होगा। इन दोनों स्टेशनों से नमो भारत ट्रेन के चलने पर राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी दिल्ली इलाके से सटे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा। आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन के करीब गाजियाबाद जिले का कौशांबी, रामप्रस्थ, सूर्य विहार रिहायशी इलाका पड़ता है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के भी यह बहुत करीब है। इसी तरह न्यू अशोक नगर स्टेशन के करीब नोएडा का सेक्टर-एक, सेक्टर-सात, सेक्टर-आठ, सेक्टर-14 है। सेक्टर-एक में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यालय हैं। सेक्टर-सात और आठ औद्योगिक क्षेत्र हैं। सेक्टर-14 रिहायशी इलाका है।