Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, रोजगार मेला में नई...

प्रधानमंत्री मोदी 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, रोजगार मेला में नई शुरुआत

16
0
Prime Minister Modi will hand over appointment letters to 71,000 youth

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। ये नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रोग्राम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें पीएम मोदी रोजगार के नए अवसरों के बारे में युवाओं को जानकारी देंगे और सरकार की रोजगार सृजन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, “विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कल सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा।” यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, और वित्तीय सेवाएं विभाग जैसे प्रमुख मंत्रालय शामिल हैं। यह मेला न केवल सरकारी नौकरियों के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को विकसित करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा। रोजगार मेला की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को की थी, जब उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य रखा था। इस पहल से सरकार की रोजगार सृजन में गहरी प्रतिबद्धता जाहिर होती है। पिछले साल रोजगार मेला में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!