Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में युवाओं को...

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में युवाओं को किया प्रेरित, कहा – भारत का भविष्य युवा हाथों में है

4
0
Prime Minister Modi inspired the youth in 'Developed India Youth Leader Dialogue 2025', said - India's future is in young hands.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ में युवाओं को संबोधित करते हुए भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति हमारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उन लोगों के साथ नहीं हैं जो केवल आंकड़ों से भविष्य का अनुमान लगाते हैं. “डेटा की गणना करने वाले लोग सोच सकते हैं कि यह असंभव है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह लक्ष्य भले ही बड़ा हो, असंभव नहीं है,” उन्होंने आगे कहा. उनका मानना है कि जब युवा अपने सपनों को सच करने के लिए जुट जाते हैं, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता.

प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवा नेताओं से न केवल प्रेरणा लेने, बल्कि सक्रिय रूप से अपने क्षेत्रों में बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में युवाओं की शक्ति, ऊर्जा और नवाचारों का बहुत बड़ा योगदान होगा. उनके अनुसार, भारत का भविष्य अब युवा हाथों में है, और यह नया भारत उसी आधार पर बनेगा.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय युवा अपने आदर्शों और नैतिक मूल्यों के साथ वैश्विक मंच पर सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं.
इस दौरान, कई युवा नेताओं और विचारकों ने प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा लेकर भारत के भविष्य के लिए अपने विचार साझा किए और इसे साकार करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!