Home राष्ट्रीय प्रयागराज महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान कर गंगा की...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान कर गंगा की पूजा की, दी सुख-समृद्धि की कामना

17
0
Prayagraj Mahakumbh 2025: Prime Minister Modi took bath in Sangam and worshiped Ganga

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान संगम में डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे, जो उन्हें बोट में बैठाकर त्रिवेणी संगम तक लेकर गए। इस दौरान तट पर मौजूद लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए उमड़े और मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”

GNSU Admission Open 2025

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन हुई थी और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएमओ ने बताया कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके अंतर्गत, उन्होंने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज की यात्रा की थी, जिसमें उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जो आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से थीं।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!