Home राष्ट्रीय जोजरी नदी का प्रदूषण बन चुका है एक बड़ी समस्या-गहलोत

जोजरी नदी का प्रदूषण बन चुका है एक बड़ी समस्या-गहलोत

13
0
Pollution of Jojri river has become a big problem-Gehlot

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता अशोेक गहलोत ने कहा है कि जोधपुर में जोजरी नदी का प्रदूषण किसानों, जल जीवों एवं पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। श्री गहलोत ने सोमवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की फैक्ट्रियों एवं उद्योगों द्वारा बिना शुद्धिकरण के अपशिष्ट जल सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है। यह भी जानकारी में आया है कि जोजरी नदी पर लगे जीरो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी तीन महीने से रुका हुआ है। इस प्रदूषित जल से जोधपुर, पाली एवं बालोतरा जिलों में फसलों को भारी नुकसान हो रहा है एवं मनुष्यों तथा पशुओं में भी रोग उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा “मैंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि इस समस्या को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।

GNSU Admission Open 2025