Home राष्ट्रीय गोवा में पैराग्लाइडिंग हादसा, पुणे की महिला और ट्रेनर की खाई...

गोवा में पैराग्लाइडिंग हादसा, पुणे की महिला और ट्रेनर की खाई में गिरकर मौत

47
0
Paragliding accident in Goa

गोवा में एक दर्दनाक घटना में, पैराग्लाइडिंग के दौरान एक 27 वर्षीय महिला पर्यटक और उनके प्रशिक्षक की खाई में गिरने से मौत हो गई. यह हादसा शनिवार शाम गोवा के केरी गांव में हुआ. मृतकों की पहचान पुणे की शिवानी दाबले और उनके 26 वर्षीय प्रशिक्षक सुमल नेपाली के रूप में हुई है. सुमल नेपाली नेपाल के निवासी थे.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 5 बजे तब हुई जब शिवानी दाबले एक अवैध रूप से संचालित एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के तहत पैराग्लाइडिंग कर रही थीं. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद पैराग्लाइडर अपना संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा. और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

GNSU Admission Open 2025

इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी पर सवाल उठाए हैं. पुलिस ने बताया कि कंपनी का संचालन बिना उचित अनुमति और सुरक्षा उपायों के किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के लिए कोई मान्यता प्राप्त नियामक प्रणाली नहीं है. कंपनी के पास जरूरी लाइसेंस और सुरक्षा उपकरणों का अभाव था. यह घटना एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों में सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर करती है.

बता दें कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी अवैध रूप से संचालित एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. गोवा पुलिस ने पर्यटकों को भी अपील की है कि वे किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधि में भाग लेने से पहले उसकी वैधता और सुरक्षा मानकों की जांच करें.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!