पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद भारत ने पूरी तरह से रणनीति बनाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है। भारत की इस कार्रवाई पर देश से लेकर विदेश तक के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत के सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने भारतीय सेना की प्रशंसा की है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने घड़ियाली आंसू बहाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। भारत ने आतंकियों को पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया है। भारत की इस कार्रवाई पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, भारत माता की जय। पहलगाम हमले के बाद आतंकी ठिकानों पर भारत की सटीक कार्रवाई पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे न अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबादा। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था।
अब कर्म भुगतो। चतुर्वेदी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद! भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई की कांग्रेस नेता श्रीनिवास वीबी ने भी सराहना की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने शानदार काम किया है. उन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ट्रेलर है, और फिल्म अभी बाकी है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उनके नेतृत्व में यह ऑपरेशन सिंदूर हुआ है और उन माताओं और बहनों का बदला लिया गया है जिनके ‘सिंदूर’ छीन लिए गए थे. दुनिया भर के देश इसका समर्थन कर रहे हैं. यह तो बस शुरुआत है। पाकिस्तान भारत के सामने कहीं नहीं टिकता है, और अगर उसने कुछ किया, तो हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।