Home राष्ट्रीय अब अनमैरिड कपल्स के लिए ओयो होटल बुक करना हुआ मुश्किल

अब अनमैरिड कपल्स के लिए ओयो होटल बुक करना हुआ मुश्किल

20
0
Now it becomes difficult for unmarried couples to book Oyo hotel

होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) ने अनमैरिड कपल्स को लेकर एक नया नियम लागू किया है, जिससे वे अब आसानी से होटल बुक नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया है कि कुछ खास होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को कमरा देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। आपको बता दें कि ओयो के नए नियमों के तहत अब हर होटल के मालिक को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपनी नीतियों के अनुसार अनमैरिड कपल्स को कमरे की अनुमति दें या नहीं। यानी, अगर किसी होटल के मालिक को यह उचित नहीं लगता है, तो वह अनमैरिड जोड़ों को बुकिंग देने से इनकार कर सकता है। पहले तक ओयो के कई होटलों में बिना किसी रोक-टोक के अनमैरिड कपल्स को कमरे मिल जाते थे, लेकिन अब यह नीति बदल दी गई है। बताया जा रहा है कि कई राज्यों में स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने अनमैरिड कपल्स को होटल में रुकने को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा, कई होटल मालिकों ने भी इस तरह की बुकिंग को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। इन सब वजहों को देखते हुए ओयो ने अपनी नीतियों में बदलाव किया है। इस नए नियम के बाद अब अनमैरिड जोड़ों को होटल बुक करने से पहले होटल की नीति को ध्यान में रखना होगा। कई होटलों में अभी भी अनमैरिड कपल्स के लिए बुकिंग उपलब्ध रहेगी, लेकिन उन्हें पहले से ही यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित होटल उन्हें कमरा देगा या नहीं। ओयो के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर तरह तरह कि प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे सही कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे अन्यायपूर्ण और अनावश्यक नियम मान रहे हैं। हालांकि, ओयो का कहना है कि यह नियम होटल मालिकों और स्थानीय प्रशासन की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अब देखना यह होगा कि इस नियम से ओयो की बुकिंग पर कितना असर पड़ता है और अनमैरिड कपल्स के लिए होटल बुकिंग का विकल्प कितना सीमित हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!