Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई: 12 ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों के...

जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई: 12 ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा

22
0
NIA takes major action in Jammu and Kashmir: Raids on 12 locations

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू के 12 स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े मामलों के सिलसिले में की गई है।

NIA के एक अधिकारी के मुताबिक, खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुबह से ही ये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई।

GNSU Admission Open 2025

इसके अलावा, आतंकियों के समर्थकों और सहयोगियों के परिसरों को भी खंगाला गया। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने 24 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ के संबंध में जांच शुरू की गई थी।

पिछले साल नवंबर में भी NIA ने इसी मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। हालिया छापेमारी में भी NIA को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई संभव हो सकेगी।

GNSU Admission Open 2025