Home राष्ट्रीय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एजेंडे पर एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक, पीएम मोदी भी हुए...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ एजेंडे पर एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक, पीएम मोदी भी हुए शामिल

75
0
NDA Chief Ministers' meeting on 'Operation Sindoor' agenda

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों की रविवार को होने वाली बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही सुशासन के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक में एनडीए शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी पहुंचे चुके हैं। भाजपा के सुशासन विभाग प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा और उसके सहयोगी दलों शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। सहस्रबुद्धे ने कहा, इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न राजग शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित होगा। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं पर प्रस्तुतियां देंगे। नेता मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक जैसे आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025