Home राष्ट्रीय मुंबई नौका हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टक्कर, 13 की मौत,...

मुंबई नौका हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टक्कर, 13 की मौत, 101 बचाए गए

84
0
Mumbai boat accident, collision with Navy speed boat

मुंबई में हुए भीषण नौका हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार को नेवी की एक स्पीड बोट एक यात्री नाव से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप 13 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस हादसे ने एक बार फिर समुद्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं, हादसे का दृश्य बेहद दर्दनाक था. आपको बता दे की नेवी की एक स्पीड बोट यात्रियों से भरी नाव नीलकमल से टकरा गई, जिससे नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया और नाव पलट गई. यात्री पानी में डूब रहे थे और मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. मौके पर तटरक्षक बल और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और 101 लोगों को सुरक्षित बचाया गया मगर 13 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. इस हादसे में जीवित बचे यात्री ‘गणेश’ ने बताया की – उन्होंने एक स्पीड बोट को तेज़ी से अपनी तरफ आते देखा, और तभी उन्हें अहसास हो गया की कोई बड़ा हादसा होने वाला है. गणेश ने बताया की नेवी की वोट अरब सागर में चक्कर लगा रही थी, जबकि हमारी नाव मुंबई के पास एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. तभी वो स्पीड बोट हमारी नाव से टकराई और अचानक से जोरदार धमाका हुआ और नाव हिलने लगी, समुद्र का पानी बोट के अंदर आने लगा, जिसके बाद कैप्टन ने यात्रियों से कहा कि सब अपना लाइफ जैकेट पहनें, क्योंकि नाव पलटने वाली थी. गणेश ने बताया कि उन्होंने लाइफ जैकेट ली और समुद्र में कूद गए…. और चरों ओर बस चीख पुकार मची हुई थी. नेवी के अनुसार, शाम करीब 4 बजे, इंजन टेस्ट के दौरान स्पीड बोट नियंत्रण खो बैठी और यात्री नाव से टकरा गई. इस हादसे के कारणों की जांच अभी की जरी है. इस तरह के हादसे की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि ओवरलोडिंग, खराब मौसम, तकनिकी खराबी, या लापरवाही. समुद्री सुरक्षा के लिए कड़े नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. आपको बता दें की इस हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस इस मामले में कई कोणों से जांच कर रही है, यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं. इस हादसे से हमें यह सबक लेनी चाहिए कि हमें हमेशा सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. चाहे हम सड़क पर चल रहे हों या समुद्र में यात्रा कर रहे हों, सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इस खबर के साथ, हम आज का समाचार यहीं समाप्त करते हैं, आप सभी से अनुरोध है कि आप इस खबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें, ताकि लोग गहरे पानी में जाने से पहले लपना लाइव जैकेट जरुर पहने.

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025