Home राष्ट्रीय मकर संक्रांति 2025, महाकुंभ में पहला अमृत स्नान, देशभर में उत्सव की...

मकर संक्रांति 2025, महाकुंभ में पहला अमृत स्नान, देशभर में उत्सव की धूम, आस्था, उल्लास और पतंगों के रंगों से सजा आसमान

25
0
Makar Sankranti 2025: First Amrit Snan in Mahakumbh, celebration across the country

भारत में आज मकर संक्रांति का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही इस शुभ दिन को नए संकल्पों, दान-पुण्य और खुशियों के त्योहार के रूप में देखा जाता है. इस बार का मकर संक्रांति और भी विशेष है क्योंकि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान भी आज ही हो रहा है. आज तड़के 4 बजे से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. संत-महात्माओं, नागा साधुओं और विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने परंपरागत पेशवाई के साथ स्नान किया. भक्तों का मानना है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. प्रशासन के मुताबिक, अब तक 1 करोड से अधिक श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और उज्जैन जैसे तीर्थस्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ दान-पुण्य किया गया। इस मौके पर तिल-गुड़ के लड्डू, खिचड़ी और अन्य पारंपरिक व्यंजन तैयार किए गए, जो इस पर्व की खास पहचान हैं. देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पतंगबाजी की धूम देखी गई. अहमदाबाद और जयपुर के आसमान में हजारों रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आईं, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चे और युवा “काई पो छे” और “वो काटा!” के नारों के साथ पतंग उड़ाने में मग्न दिखे. मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान की परंपरा को निभाते हुए विभिन्न मंदिरों, गुरुद्वारों और सामाजिक संगठनों ने ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी प्रयागराज में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संतों को सम्मानित किया. देश के अलग-अलग जगहों पर मेले का आयोजन किया गया है. पश्चिम बंगाल में ‘पौष संक्रांति’ और तमिलनाडु में ‘पोंगल’ के रूप में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति केवल एक धार्मिक त्योहार ही नहीं, बल्कि नए संकल्पों को अपनाने का भी अवसर है. इस दिन को लोग सकारात्मक ऊर्जा, परोपकार और नई आशाओं के साथ मनाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!