
वाशिंगटन डीसी: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान सेना के ब्लैकहॉक (H-60) हेलीकॉप्टर से टकरा गया. यह हादसा रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ, जिसके बाद विमान क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया.
यात्रियों से भरा विमान नदी में समाया
बताया जा रहा है कि कनाडा एयर का यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था और इसे अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 के रूप में पहचाना गया है. इस छोटे जेट में अधिकतम 65 यात्री सवार हो सकते थे। टक्कर के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और आसमान में चिंगारियां फैल गईं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हादसे की भयानक तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गईं और बचाव दल को नदी में राहत अभियान के लिए भेजा गया. अमेरिकी सेना ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में उनका हेलीकॉप्टर शामिल था. हालांकि, अभी तक मरने वालों और घायलों की आधिकारिक संख्या सामने नहीं आई है.
प्रशासन और नेताओं की प्रतिक्रिया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं.” वहीं, टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, “हमें पता चला है कि इस दुर्घटना में कुछ मौतें हुई हैं, लेकिन अभी सही आंकड़े की जानकारी नहीं है.”
एयरलाइन कंपनी का बयान
अमेरिकन एयरलाइंस ने भी इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि हमें अपने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है और हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकेगी.
फिलहाल, प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.