महाराष्ट्र में महायुति के विधायकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से की थी। इस मुद्दे पर राज्य विधानपरिषद में हंगामा हुआ और कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सपकाल ने अपने बयान में फडणवीस को ‘क्रूर शासक’ कहकर उनकी नीतियों की आलोचना की थी। भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने इस बयान को महाराष्ट्र का अपमान बताते हुए सपकाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राकांपा नेता अमोल मिटकरी ने भी बयान की निंदा की, जबकि विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सरकार पर ‘औरंगजेब जैसी मानसिकता’ का आरोप लगाया। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सदन में आश्वासन दिया कि सरकार सपकाल के बयान को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।