Home राष्ट्रीय महाराष्ट्र: निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने...

महाराष्ट्र: निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

66
0
Maharashtra: Five workers died of suffocation while cleaning a water tank in a building under construction

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे हुई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पांच मजदूर सफाई के लिए पानी की टंकी में उतरे थे, लेकिन टंकी के अंदर दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए। निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पांचों मजदूरों को टंकी से बाहर निकाला और उन्हें सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, चिकित्सकों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। बीएमसी और स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के पीछे उचित सुरक्षा उपायों की कमी और जहरीली गैस के रिसाव की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने सभी निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

GNSU Admission Open 2025