मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्यप्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है और शासन-प्रशासन पूरी तरह चौकस बना हुआ है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे अहम शहरों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी प्रशासन चौकस बना हुआ है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है। राज्य के सभी प्रमुख हवाईअड्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हवाईअड्डे आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
सभी स्थानों पर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नज़र रखे हुए है और संदिग्ध पोस्ट को लेकर सतर्क बना हुआ है। राज्य के स्थित केंद्र के बड़े शासकीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। शहरों की सीमाओं पर भी पुलिस-प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है। बाहरी सीमाओं से आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। राजधानी भोपाल में अतिविशिष्ठ क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों की पहचान कर उनमें कड़ी सुरक्षा निगरानी रखी जा रही है। कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।