नए साल के पहले दिन हीं यानी, 1 जनवरी 2025 को, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया। ये खबर सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रही है, बता दें कि मृतकों में एक महिला और उनकी चार बेटियां शामिल थीं। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोप में 24 वर्षीय अरशद को गिरफ्तार किया है, आपको जान कर हैरानी होगी की अरशद मृतक महिलों में से एक का बेटा और बाकियों का भाई है। आपको बता दें कि यह परिवार आगरा के इस्लामनगर इलाके का निवासी था और नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था। वे नाका इलाके में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शरणजीत होटल में ठहरे थे। पुलिस के अनुसार, अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों की हत्या करने से पहले उन्हें नशीला पदार्थ दिया, फिर गला घोंटकर और नसें काटकर उनकी जान ली। मृतकों की पहचान – मां: नाम अज्ञात, अलशिया (19 वर्ष), रहीमन (18 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष), आलिया (9 वर्ष) है। इसपर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि पारिवारिक कलेश कि वजह से उसने यह कदम उठाया। हत्या के बाद, अरशद ने अपने पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ा और स्वयं थाने जाकर अपराध की सूचना दी। पुलिस अब अरशद के पिता की तलाश कर रही है, क्यूंकि वो भी इस अपराध का भागीदार है। घटना के बाद, अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाता दिख रहा है। बता दें की वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले के लोग उन्हें बांग्लादेशी कहकर प्रताड़ित करते थे और उनकी जमीन हड़पना चाहते थे। उसने यह भी दावा किया कि वह और उसका परिवार धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, जिससे मोहल्ले के लोग नाराज थे। पूछताछ के दौरान आगरा में अरशद के पड़ोसियों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता था और अक्सर उग्र व्यवहार करता था। उसकी पत्नी शादी के कुछ ही महीनों बाद उसे छोड़कर चली गई थी। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि अरशद अपने परिवार के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था और अपने काम से काम रखता था। पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने साबुत जुटाए हैं। साथ ही, होटल स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अरशद के बयानों की जांच कर रही है और उसके पिता की तलाश जारी है। इसके अलावा, वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की भी जांच की जा रही है।