Home राष्ट्रीय किशनगंज BSF की कार्रवाई: बंगाल में 9 बांग्लादेशी मजदूर गिरफ्तार

किशनगंज BSF की कार्रवाई: बंगाल में 9 बांग्लादेशी मजदूर गिरफ्तार

70
0
9 Bangladeshi laborers arrested in Bengal

बीएसएफ ने बंगाल में अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। गौरतलब हो कि किशनगंज सेक्टर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जिला दिनाजपुर और नरसिंडी के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। BSF ने सख्ती से सभी नागरिकों से पूछताछ किया, पूछताछ में पता चला कि इनमें से अधिकतर लोग पिछले एक साल से राजस्थान में मजदूरी कर रहे थे।

इसी दौरान बीएसएफ की एक अन्य टीम ने रायगंज सेक्टर में भी कार्रवाई की। दक्षिण दिनाजपुर जिले के उज्जल गांव से 1,34,824 रुपये की 3,548 टेपेंटाडोल गोलियां बरामद की गईं। बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी रोकने में जुटी है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले और सीमा क्षेत्र में बीएसएफ, एसएसबी और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सभी एजेंसियां अवैध घुसपैठ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। 



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025