दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा के बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए अमित शाह से समय मांगा है। पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली, जो कभी देश की शान मानी जाती थी, अब ‘अपराध की राजधानी’ के रूप में पहचानी जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या, और जबरन वसूली जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में दिल्ली 19 प्रमुख मेट्रो शहरों में पहले स्थान पर है, और हत्या के मामलों में भी शीर्ष पर है। केजरीवाल ने पत्र में यह भी लिखा कि दिल्ली में ड्रग्स से जुड़े अपराध 350% तक बढ़ गए हैं और जबरन वसूली करने वाले गिरोह पूरे शहर में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट, स्कूलों, मॉल और अस्पतालों में लगातार मिल रही बम धमकी की घटनाओं पर चिंता जताई और सवाल उठाया कि नकली धमकी देने वालों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि दिल्ली में दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण, और चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। केजरीवाल ने लिखा कि इन घटनाओं के कारण दिल्ली के नागरिक, विशेषकर बच्चे और माता-पिता, बम धमाकों की धमकियों के साए में जीने को मजबूर हैं। पत्र के अंत में केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की। उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं।