Home राष्ट्रीय आज से भक्तों के लिए खुला केदारनाथ धाम का पट, सुरक्षा के...

आज से भक्तों के लिए खुला केदारनाथ धाम का पट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

9
0
Kedarnath Dham's doors open for devotees from today

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ आज सुबह 7:00 बजे भक्तों के लिए खोल दिए गए। केदारनाथ का कपाट खुलते ही हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किया। पट खुलते ही बड़ी संख्या में भक्त पहले दिन बाबा केदारनाथ के साथ ही अखंड ज्योति का दर्शन कर रहे हैं। भगवान केदारनाथ धाम का पट खुलते की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने भी बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया। बताते चले कि बीते साल की तुलना में इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से पहले विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर में दर्शन के लिए अब यात्रियों को टोकन व्यवस्था से गुजरना होगा ताकि अनावश्यक लाइन में खड़ा होकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन ने यात्रियों को 1 घंटे के स्टॉल के हिसाब से दर्शन करने की व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए लाइन में गर्म पानी की भी व्यवस्था भी रहेगी। वहीं हर यात्री को दर्शन करने का अवसर देने पर भी जोर दिया गया है ताकि भक्तों को भगवान केदारनाथ का बेहतर और सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके।

वही बाबा केदारनाथ का कपाट खुलने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। केदारनाथ मंदिर परिसर को इस बार विशेष रूप से सजाया गया है। 108 क्यूंटल फूलों से भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर के इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालुओं के भीड़ पहुंच रही है। बाबा केदारनाथ का पट खुलने से एक दिन पूर्व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंच पहुंची। गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे डोली मंदिर परिसर में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा और बम बम भोले की जयघोष से स्वागत किया। डोली के धाम पहुंचते ही संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया।

GNSU Admission Open 2025

आज सुबह 7:00 बजे बाबा केदारनाथ का कपाट खुलते ही भक्तों में उत्साह देखा गया। बाबा केदारनाथ के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया। बता दे की आज से लेकर अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। अगले 6 महीने तक भक्त बाबा केदारनाथ का दर्शन कर सकेंगे।

वही पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 1000 से अधिक अधिकारी और जवान यात्रा के लिए तैनात किए गए हैं, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम भी केदारनाथ धाम पहुंचा हुआ है। वही सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और 24 घंटे की जानकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त होगी, जिसकी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। वही धाम में पुलिस, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवान की भी तैनाती की गई है। वही मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध किया गया है।

GNSU Admission Open 2025