Home राष्ट्रीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या, सच की आवाज़ दबाने की...

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या, सच की आवाज़ दबाने की साजिश

41
0
Journalist Mukesh Chandrakar brutally murdered

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या के पीछे का सच क्या है? क्यों एक पत्रकार को अपनी जान गंवानी पड़ी? आइए जानते हैं पूरी कहानी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदारों और सरकारी योजनाओं में हो रही गड़बड़ियों को उजागर कर रहे थे। इसी दौरान, उन पर दबाव बनाया जाने लगा, लेकिन वे अपने पत्रकारिता धर्म से पीछे नहीं हटे। हत्या के इस खौफनाक मामले में जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठेकेदार ने मुकेश चंद्राकर को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, शव को छुपाने के लिए उसे सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से चूना डाल दिया गया, ताकि सबूत मिटाया जा सके।लेकिन, सच कब तक छुप सकता है? पुलिस को इस मामले की भनक लगी और जब जांच की गई तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। इस मामले ने फिर से साबित कर दिया कि सच लिखना और सच बोलना आसान नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि क्या मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलेगा? क्या दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!