Home राष्ट्रीय झांसी NIA रेड, मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने वालों पर पुलिस का...

झांसी NIA रेड, मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 100 के खिलाफ केस दर्ज

37
0
Jhansi NIA raid, police clamp down on those who freed Mufti Khalid Nadvi

झांसी के शहर कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब NIA की टीम मुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने पहुंची थी। एनआईए ने मुफ्ती खालिद को अलीगोल मोहल्ले से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस और एनआईए टीम को घेर लिया, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया और मुफ्ती को छुड़ाकर मस्जिद ले गए। शहर कोतवाली में 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें नामजद आरोपियों के साथ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए शुक्रवार को कई दबिशें दीं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं समेत अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। रिपोर्ट में छोटी मस्जिद के इमाम अब्दुल हमीद, शाकिर उर्फ पप्पू बिरयानी, गोल्डी, परवेज, जकरया, गुफरान, मोनिस, कामिल, तारिक, इकराम और शाबिर मकरानी जैसे व्यक्तियों को नामजद किया गया है। एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम मामले में काम कर रही है।यह मामला कानून व्यवस्था के प्रति गंभीर चुनौती है और इस पर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!