सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस में किए कई बड़े खुलासे. जिसमे मुंबई पुलिस ने कहा कि उनको शक है कि सैफ का हमलावर बांग्लादेसशी हो सकता है या बांग्लादेश से उसका कनेक्शन हो सकता है.
मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि 16 जनवरी को रात करीब 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ. इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुआ था.
डीसीपी गेडाम ने कहा कि शुरुआती जांच में आरोपी के बांग्लादेशी मूल का होने की संभावना जताई गई है. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद अपनी पहचान बदल ली थी और वर्तमान में विजय दास के नाम से रह रहा था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी करीब 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में सैफ अली खान से जुड़े मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. पुलिस को शक है कि आरोपी के तार बांग्लादेश से जुड़े हो सकते हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी.
डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हमें संदेह है कि आरोपी बांग्लादेश से संबंधित हो सकता है. इस मामले में इसी प्रकार के आरोप लगाए जाने की संभावना है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के बारे में शक है कि वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. इससे पहले वह मुंबई के आसपास के इलाकों में रह रहा था. करीब 15 दिन पहले वह दोबारा मुंबई लौटा.
मुंबई पुलिस ने शनिवार रात 2:50 बजे ठाणे के हीरानंदानी इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि वह वहां मजदूरों के साथ रह रहा था. पुलिस को आशंका है कि हमलावर ने बांग्लादेश से भारत आने के दौरान कई बार अपनी पहचान बदली होगी.