Home राष्ट्रीय इंदौर की हुस्न परी मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, भावुक संदेश में कहा,...

इंदौर की हुस्न परी मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, भावुक संदेश में कहा, फिर मिलेंगे साही स्नान पर

40
0
Indore's beauty fairy Monalisa left Maha Kumbh

सुंदर आंखों और मासूम मुस्कान से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली इंदौर की मोनालिसा ने आखिरकार प्रयागराज महाकुंभ छोड़ दिया। मोनालिसा, जो महाकुंभ में माला बेचती थीं, उनकी खूबसूरती के चर्चे इस कदर बढ़े कि लोग उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए भीड़ जुटाने लगे। मोनालिसा की लोकप्रियता ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया, लेकिन इसी के साथ उनके लिए महाकुंभ में रहना मुश्किल होता गया। लगातार बढ़ती भीड़ और सेल्फी की मांग से परेशान होकर उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दिखा कि कैसे लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए जमा हो गए थे। महाकुंभ छोड़ने के बाद, मोनालिसा ने अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा, “परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सका तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।” महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली साधारण लड़की से लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनने तक, मोनालिसा की कहानी लोगों को खूब भा रही है। उनका साधारण लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व उन्हें खास बनाता है। अब देखना यह होगा कि मोनालिसा का यह सफर कहां तक जाता है। फिलहाल, उनके चाहने वाले उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!