भारत और पकिस्तान में जारी तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जिनके पास गृह विभाग का भी प्रभार है, ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से सरकारी संस्थानों पर सायबर अटैक होता है तो हमारी संस्थाएं इसके लिए तैयार है पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को लेकर शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए गये। श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। राष्ट्रीय विषय है सबको पालन भी करना चाहिए। पाकिस्तान की ओर से भारत में किए गए हमलों को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर रहा है। यह भारतीय सेना की खूबी है कि भारतीय सेना ने हवा में ही मिसाइल और ड्रोन नष्ट किए है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समझ लें, अन्यथा अंतिम निर्णय होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बौखलाए पाकिस्तान की ओर से सायबर अटैक की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से सरकारी संस्थानों पर सायबर अटैक होता है तो हमारी संस्थाएं इसके लिए तैयार है। हम मुस्तैदी के साथ पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुणदेव गौतम ने प्रदेश भर के पुलिस बल को सख्त निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार के आदेश में साफ कहा गया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जाएगा, जब तक कि परिस्थिति अत्यंत आवश्यक न हो। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर पुलिस ईकाई को पूर्ण बल के साथ तत्पर रखा जाए।