Home राष्ट्रीय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिव गंगा एक्सप्रेस के लिए महाकुंभ यात्रियों...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिव गंगा एक्सप्रेस के लिए महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़

32
0
Huge crowd of Mahakumbh pilgrims for Shiv Ganga Express at New Delhi Railway Station

रात 8 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली से प्रयागराज होकर बनारस जाने वाली शिव गंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए प्लेटफाॅर्म नंबर 12 पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे थे। शनिवार और रविवार की वजह से महाकुंभ जाने वालों की भीड़ काफी ज्यादा थी। रात करीब 8 बजे शिव गंगा एक्सप्रेस का हाल कुछ ऐसा था कि पैर रखने की क्या, सांस लेने तक की जगह नहीं थी। क्या स्लीपर क्या जनरल और क्या ऐसी डिब्बे। टॉयलेट सीट से लेकर गैलरी तक खचाखच भर चुके थे। यहां तक कि हाल कुछ ऐसा था कि लोग गेट के बाहर लटक कर जाने के लिए मजबूर थे। पूरा प्लेटफार्म भरा हुआ था।  प्लेटफार्म से ट्रेन के निकलते ही अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफाॅर्म  नंबर 14 15 और प्लेटफॉर्म नंबर 8 की ओर बढ़े तो भगदड़ मच गई।   कुछ ही देर में प्लेटफाॅर्म नंबर 12 और 13 पूरी तरह से भर गया। महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज जाने वाली अन्य ट्रेनों को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 14 और 8 समेत अन्य पर भी यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी। प्लेटफाॅर्म नंबर 12 से शिव गंगा ट्रेन जैसे ही छूटी तो यात्रियों परेशान हो गए। अचानक वहां से प्लेटफॉर्म नंबर 14 15 और प्लेटफॉर्म नंबर 8 की ओर जाने लगे। उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर भी पैर रखने की जगह नहीं थी। उधर, शिव गंगा एक्सप्रेस पर अचानक से बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अनाउंसमेंट किया गया। आरपीएफ ने कमान संभालते हुए बोला कि ध्यान दें.

प्लेट फॉर्म नंबर 12 पर खड़ी शिव गंगा ट्रेन के लिए आई भीड़ को मैनेज करें, व्यवस्था देखें। वहीं, दूसरी तरफ नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से बड़ी संख्या में हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भीड़ निकलते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ती जा रही थी। यहां तक कि पुलिस भी इस बात को समझ नहीं पा रही थी कि वो क्या करे..हालांकि भीड़ देखने में डरावनी और भयावह थी।  रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया है कि महज 15-20 मिनट के भीतर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई। इस बीच प्रयागराज जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का ऐलान किया गया। इसी दौरान भीड़ ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर लपकी। लोगों की भारी भीड़ फुटओवर ब्रिज, सीढि़यों और प्लेटफॉर्म पर जुटने लगी। इस दौरान धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ मच गई और हादसा हो गया। पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन पहले से लेट चल रही थी। उनकी भीड़ के अलावा अन्य लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। इस दौरान एक विशेष ट्रेन की घोषणा हुई और सभी नई ट्रेन में सवार होने के लिए भागे। इसी दौरान हादसा हो गया। जब तक स्थिति को काबू किया गया तब तक कई की जान चली गई थी।








GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!