Home राष्ट्रीय होली का तोहफा: यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर,...

होली का तोहफा: यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर, सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा

48
0
Holi gift: Free gas cylinders to 1.86 crore families in UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली के शुभ अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,890 करोड़ की राशि से पात्र परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में न तो लोगों को आसानी से गैस कनेक्शन मिल पाता था और न ही सिलेंडर। उन्होंने कहा, “पहले सिलेंडर के लिए लोगों को नेतागिरी करनी पड़ती थी और कई बार तो डंडे भी खाने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार स्वयं पहल कर रही है और 1.86 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।” इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को होली के अवसर पर राहत प्रदान करना है, जिससे त्योहार के मौके पर घर-घर में रसोई की खुशबू महके और पर्व का आनंद दोगुना हो सके।

GNSU Admission Open 2025