Home राष्ट्रीय फेसबुक पर ‘सलमान खान’ बनकर कर रहा था जासूसी, नोमान इलाही से...

फेसबुक पर ‘सलमान खान’ बनकर कर रहा था जासूसी, नोमान इलाही से जुड़े चौंकाने वाले राज़

66
0
He was spying on Facebook by posing as 'Salman Khan', shocking secrets related to Noman Ilahi

शामली जनपद कैराना का नोमान इलाही पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। उसने खुद को सलमान खान बताकर फेसबुक आईडी बनाई और सेना की मूवमेंट की जानकारी ISI एजेंटों को भेजता रहा। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही से पूछताछ में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। जांच में सामने आया कि नोमान ने सोशल मीडिया पर ‘नोमान इलाही सलमान खान’ के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल भी बनाई हुई थी, जिसमें वह खुद को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के तौर पर दिखा रहा था। इसमें उसने अपना नाम नोमान इलाही सलमान खान अंग्रेजी में लिखा था। नोमान ने इस फेसबुक अकाउंट पर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से जुड़ी पोस्ट शेयर की थी। माना जा रहा है कि इसी फिल्म से प्रेरित पोस्ट के जरिए वह पाकिस्तान के ISI एजेंट इकबाल काना और अन्य से संपर्क में आया। इसके बाद वह देश की संवेदनशील जानकारियां भेजने लगा। पुलिस के मुताबिक नोमान तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप चैट के जरिए सेना की मूवमेंट संबंधी जानकारी पाकिस्तान भेजता था। कई चैट्स को उसने गिरफ्तारी से पहले डिलीट कर दिया था। अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट उसका मोबाइल डेटा रिकवरी में जुटे हैं। नोमान की पाकिस्तान से बातचीत करने वाले चार मोबाइल नंबर सामने आए हैं। इनमें से एक नंबर पर उसे निर्देशों के साथ शायरी और पैम्फलेट भेजे जाते थे। एक शायरी में लिखा था- हम ने खुद में तुम को पिरो दिया है तस्बीह की तरह, याद रखना अगर हम टूटे तो बिखर तुम भी जाओगे। पानीपत के डीएसपी सतीश के अनुसार, नोमान को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल डेटा रिकवरी के बाद इस केस में और भी अहम खुलासे होंगे।




GNSU Admission Open 2025