Home राष्ट्रीय संगम नगरी में विकास की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

संगम नगरी में विकास की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

42
0
Gift of development in Sangam city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे, जहां वह महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे और विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर लगभग 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, बुनियादी ढांचे का विकास और स्वच्छता से जुड़े कार्य शामिल हैं, जो महाकुंभ मेला को सफल और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वह प्रयागराज के प्रसिद्ध अक्षय व और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर यह दौरा प्रयागराज के आधारभूत संरचना में सुधार और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री का यह दौरा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!