दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार 27 जनवरी यानि आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे इसे जनता के सामने पेश करेंगे. चुनावी माहौल में पार्टी का घोषणापत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें केजरीवाल सरकार अपनी आगामी योजनाओं और वादों का ऐलान करेगी.
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने तीन चरणों वाले संकल्प पत्र का अंतिम भाग जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान जनता से किए गए वादों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी चुनावों को सिर्फ राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता से संवाद का माध्यम मानती है.
बीजेपी के संकल्प पत्र-3 में किए गए प्रमुख वादे
अमित शाह ने दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी की योजनाओं को रेखांकित करते हुए कई बड़े वादे किए:
-रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आर्थिक मदद.
-1700 अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक.
-यमुना रिवर फ्रंट का विकास.
-पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज.
-आयुष्मान भारत योजना का लाभ.
-50,000 सरकारी नौकरियां.
-13,000 बसों को ई-बसों में बदला जाएगा.
-सील दुकानों को छह महीने के अंदर खुलवाने का वादा.
-गिग वर्कर्स के लिए 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति.
-श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार रुपये की सहायता और बीमा लाभ.
केजरीवाल सरकार पर बीजेपी के आरोप
अमित शाह ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में किए गए वादे पूरे नहीं किए. शाह ने दावा किया कि केजरीवाल ने सरकारी बंगला न लेने का वादा किया था, लेकिन 51 करोड़ रुपये खर्च कर चार बंगलों को मिलाकर एक “शीश महल” बनवाया.
शाह ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार “काम न करने के बहाने” ढूंढती है और हमेशा पूर्ण राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाती है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब AAP ने चुनाव लड़ा, तब उन्हें दिल्ली के मौजूदा स्टेटस का ज्ञान नहीं था?
महाभारत कॉरिडोर का वादा
बीजेपी ने दिल्ली को सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध करने के लिए महाभारत कॉरिडोर विकसित करने का ऐलान किया है. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों के सहयोग से बनाया जाएगा.
दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी योजनाओं और वादों के साथ जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र क्या नया वादा लेकर आता है.