लोकसभा चुनाव के बाद वापसी करती दिख रही कांग्रेस को कुछ ही समय में दो बड़े झटके लग गए हैं। पहले हरियाणा चुनाव में हार और जम्मू-कश्मीर में खराब प्रदर्शन ने लोकसभा चुनाव में इसके प्रदर्शन की चमक को काफी कम कर दिया है। अब महाराष्ट्र में MVA गठबंधन के तहत लड़ रही पार्टी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस को मिली हार के बाद से संसदीय चुनाव में इसकी बढ़त और कम हो सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का गुजरात से भी ज्यादा बुरा हाल हुआ है। 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को गुजरात में 17 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस सिर्फ 16 सीटें ही जीत पाई। महाराष्ट्र में जब विधानसभा चुनावों का एलान हुआ तो उस वक्त पर नेता विपक्ष का पद कांग्रेस के पास था।चुनाव के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह भी बढ़ने लगी है । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने तो मतगणना के बीच ही कांग्रेस की लीडरशिप पर निशाना साधते हुए बयान दे दिया कि हमारी हार की एक वजह यह भी हो सकती है कि हमारी लीडरशिप ही बेहद खराब थी।