Home राष्ट्रीय वाशिंगटन में अमेरिकी विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर: ट्रंप ने...

वाशिंगटन में अमेरिकी विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर: ट्रंप ने सवाल उठाए

22
0
Collision between American plane and military helicopter in Washington: Trump raised questions

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक अमेरिकन एरलाइंस का विमान और एक सैन्य हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया, और इसके बाद से इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. अब इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, और घटना के बारे में संदेह व्यक्त किया है.

ट्रंप ने “X” पर पोस्ट के माध्यम से इस दुर्घटना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विमान एक सामान्य मार्ग पर जा रहा था और रनवे की दिशा में बढ़ रहा था. लेकिन अचानक, हेलीकॉप्टर विमान की दिशा में आ गया. ट्रंप का कहना था कि आसमान पूरी तरह से साफ था और विमान की लाइट्स भी चालू थीं. फिर भी, हेलीकॉप्टर ने रास्ता क्यों नहीं बदला? ट्रंप ने यह भी पूछा कि नियंत्रण कक्ष ने हेलीकॉप्टर से विमान को देखे जाने के बजाय यह क्यों नहीं पूछा कि हेलीकॉप्टर को क्या करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था और यह स्थिति अच्छी नहीं थी.

GNSU Admission Open 2025

दुर्घटना और मौत का मंजर

इस भयानक हादसे में विमान में सवार 65 यात्री थे। फिलहाल, 18 शवों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है. दुर्घटना के बाद, दोनों विमान और हेलीकॉप्टर पोटोमैक नदी में गिर गए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में यह देखा गया कि किस तरह विमान ने रीगन एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टक्कर मारी और इसके बाद विमान एक आग के गोले में बदल गया. दुर्घटना के बाद, वाशिंगटन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. यह हादसा पूरी दुनिया को झकझोर कर रख गया है और इस पर अब भी जांच जारी है.

GNSU Admission Open 2025