Home राष्ट्रीय CM साय का आमजन से संवाद, ढाबे पर खाया खाना

CM साय का आमजन से संवाद, ढाबे पर खाया खाना

176
0
CM Sai interacted with the public

भाटापारा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ से लौटते समय बलौदा बाजार जिले के सिमगा के पास एक ढाबे में अचानक रुककर भोजन किया और आमजनों से आत्मीय मुलाकात की। खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान संभव न होने पर उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा की।

ढाबे पर रुककर उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया और लगभग आधे घंटे तक लोगों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजनों से मिलना उनके लिए औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मीयता का प्रतीक है। उनका यह सादगीपूर्ण अंदाज जनविश्वास को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।


GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025