Home राष्ट्रीय फॉलोवर्स की भूख में हैवानियत: रुड़की में 12 नाबालिगों ने छात्र का...

फॉलोवर्स की भूख में हैवानियत: रुड़की में 12 नाबालिगों ने छात्र का किया अपहरण, इंस्टा पर डाला वीडियो

5
0
Brutality in hunger for followers: 12 minors kidnapped a student in Roorkee

ट्यूशन पढ़ने जा रहे नाबालिग छात्र का स्कूटी सवार करीब 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर लड़कों ने छात्र को बेल्टों और डंडों से पीटा। आरोप है कि लड़कों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। भीड़ जुटने के बाद भी आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने रितेन का मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर फरार हो गए। आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार तीन नामजद और नौ अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं।

GNSU Admission Open 2025