सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड के पास शुक्रवार की रात एक घर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. आपको बता दे की बर्थडे पार्टी की रौनक एकदम से मातम में बदल गई जब वहां फायरिंग हुई, और इसका अंजाम ये हुआ की एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी और 2 लोग घायल भी हो गए. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल कुमार बताया गया है. आपको बता दें की सूत्रों के हिसाब से सासाराम नगर थाना क्षेत्र में पार्टी के दौरान ट्रैफिक पुलिस से जुड़े लोग मौजूद थे, चर्चा है की उस पार्टी में आपत्तिजनक करतूत को लेकर नोंक झोंक के बिच गोली चली. अब जैसा की ये मामला पुलिस से जुड़ा हुआ था इस लिए पुलिस भी कुछ बोलने से कतरा रही थी. और तब सासाराम नगर थाना पुलिस भी कुछ बताने से परहेज कर रही थी. ऐसे में चर्चाओं का बाजार अब भी गर्म है. आपको बता दें की मृतक के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर हत्या का आरोप लगाया गया था. बता दें की प्रशासनिक स्तर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताते चलें की अब इस मामले का CCTV फुटेज सामने आया है. और इसी के संबंध में एसपी रौशन कुमार ने शनिवार देर रात नगर थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमे उन्होंने घटने की जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी जीटी रोड पर लगे CCTV को खंघला गया जिसमे घटना से जुड़े कुछ जरूरी फुटेज मिलें, जिसमें साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर युवक खड़े है जो की एक खड़े ट्रक चालक से विवाद कर रहा था. और तभी वहां ट्रैफिक डीएसपी पहुंचे, पुलिस को देखते ही युवक पास की गली में भागते दिखें. जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी भी पीछे से पहुंचतें हैं. ठीक 4 मिनट के बाद बाहर पुरानी जीटी रोड पर आज जाते हैं. उनके पीछे कुछ लोग गाड़ी तक आते है. आगे बताया की 10:35 बजे ट्रैफिक डीएसपी अंदर में गली में जाते दिखते हैं, फिर 10:39 में वो लौट जाते हैं. और इसी 4 मिनट के अन्दर सारी घटना घटी है. अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके संबंध में शनिवार की देर रात सासाराम नगर थाना में एसपी रौशन कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुरानी जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर युवक एक खड़े ट्रक चालक से विवाद कर रहे था. एसपी बताते हैं की इस पुरे मामले में ट्रक चालक का बयान बहुत अहम भूमिका निभाता है. इस लिए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ट्रक को ट्रेस किया जा रहा है. आखिरी में एसपी बताते हैं की इस पुरे मामले में कुल 3 FIR दर्ज की गई है, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से एक – एक FIR करे गई है.. और एक FIR शराब बरामदगी को लेकर पुलिस ने की है. बता दें की घटनास्थल से शराब कुछ मादक पदार्थ और साथ में शराब की खली बोतलें भी बरामद की गई है. अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.