Home राष्ट्रीय बाबा बागेश्वर का पहला मधुबनी दौरा, दर्शन के लिए उमड़े हजारों भक्त

बाबा बागेश्वर का पहला मधुबनी दौरा, दर्शन के लिए उमड़े हजारों भक्त

81
0
Baba Bageshwar's first visit to Madhubani

मधुबनी: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड के नवटोली पस्तान गांव पहुंचे। उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मिथिला रीति-रिवाज के अनुसार, उनका भव्य स्वागत किया गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्रों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने शिव मंदिर के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। इधर, बाबा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के लिए विशेष रूट की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने शिष्य आचार्य लक्ष्मीकांत झा के पुत्र शिवांश कुमार के यज्ञोपवीत संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन आज उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं। आचार्य लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि फरवरी माह में अपने पुत्र का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया था, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री उपस्थित नहीं हो पाए थे।

उन्होंने यह भी बताया कि बस स्टैंड नवटोली गांव में शिव मंदिर के पुनर्निर्माण का आधारशिला उनके करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में दरबार लगाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारा दुश्मन देश पाकिस्तान एक तरह से बिगड़ैल औलाद है। वह सुधरना नहीं चाहता, इसलिए हमारी सेना उसे सुधारने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाक के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है और हम सभी को भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान चीन के मिसाइल पर भरोसा करता है, जबकि भारत के लोग चीन के चार्जर पर भी भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सुहाग सिंदूर उजाड़ा, तो हमने सिंदूर ऑपरेशन चलाया। अभी तो हमने सिंदूर ऑपरेशन किया है, जबकि हल्दी, मेहंदी और मंगलसूत्र का ऑपरेशन बाकी है।



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025