प्रयागराज जा रही झांसी-प्रयागराज ट्रेन (11801) पर उपद्रवियों ने हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन के गेट और खिड़कियां तोड़ने का प्रयास किया.
घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है, जहां बड़ी संख्या में यात्री महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि ट्रेन के गेट नहीं खुलने पर भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया और ट्रेन पर हमला कर दिया.
चश्मदीदों के अनुसार, स्टेशन पर मौजूद करीब 8-10 नकाबपोश लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया. बोगियों में सवार महिलाओं और बच्चों समेत सभी यात्री डरे सहमे रहे. हालांकि, यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए गेट बंद रखा, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रवाना किया. और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना रात 10 से 11 बजे के बीच हुई. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्थिति पर कड़ा रुख अपनाने का वादा किया है. लेकिन इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.