भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने 14 साल के शानदार करियर का अंत किया. उन्होंने बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में दुनिया भर की परिस्थितियों, मैदानों और विपक्षी टीमों के खिलाफ अहम भूमिका एवं शानदार प्रदर्शन किया. क्रिकेटर विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंच गए . दोनों ने वृंदावन धाम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया . आपको बता दें कि दोनों विराट और अनुष्का स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी माने जाते हैं और इन्हें अक्सर वृंदावन में देखा गया है.
आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट प्रेमानंद जी महाराज के पास दर्शन के लिए अक्सर जाते रहते हैं. वे मंगलवार सुबह सफेद रंग की कार में श्री राधाकेलुकुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट लगभग साढ़े तीन घंटे वहां रुके थे. इसके बाद वो वह बाराह घाट के पास स्थित गौरांगी शरण महाराज से भी मिले थे , जो प्रेमानंद महाराज के गुरु माने जाते हैं. क्रिकेटर विराट कोहली इससे पहले भी दो बार प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं. पहली बार वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद आश्रम पहुंचे थे, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक के बाद उनका बल्ला शांत हो गया था. फ़िर इसके बाद जनवरी 2023 में भी उन्होंने महाराज से मुलाकात की थी. तब वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उसी के कुछ समय बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उन्होंने 160 रनों की जबरदस्त पारी खेल अपने फैंस का दिल दोबारा जीत लिया था. इस दौरान विराट ने महाराज जी से कई सवाल किया था. जैसे की असफलता से बाहर कैसे निकलें, तब उन्होंने कहा था कि प्रयास जारी रखें. लेकीन इस बार विराट ने महाराज से क्या-क्या बात कीं, महाराज ने उन्हें अंदर की चिंतन को बेहतर करने के लिए सलाह दी और कहा जैसे हो वैसे ही रहो. वही अनुष्का ने बाबा से सवाल किया क्या नाम जपने से हो जाएगा तो बाबा ने कहा हां बिल्कुल. अनुष्का का भी लगाओ धर्म के प्रति काफी बेहतर है और वह अक्सर विराट के साथ महाराज के दर्शन को आती हैं.