गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय पर 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। नीमच के सीआरपीएफ परेड ग्राउंड पर आयोजित यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे के बाद प्रारंभ हुआ। इसमें शामिल होने के लिए श्री शाह देर रात यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उनकी पुष्प गुच्छ भेंटकर अगवानी की। इसके बाद रात्रिविश्राम उन्होंने यहीं पर किया और सुबह कार्यक्रम में शामिल होने परेड ग्राउंड पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री शाह ने भव्य और आकर्षक परेड की सलामी ली। परेड में विभिन्न टुकड़ियां शामिल हुयीं। इस अवसर पर बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।