न्यूयॉर्क: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) की प्रमुख नामित तुलसी गाबार्ड ने न्यूयॉर्क स्थित अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस दौरान मंदिर परिसर में कई तस्वीरें खिंचवाईं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। तुलसी गाबार्ड ने लिखा, “प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर यूएसए का बीती रात दौरा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मैं देश भर से एकत्र हुए हिंदू नेताओं, रॉबिन्सविले के मेयर और परिषद के सदस्यों, और एकता की विशेष शाम के लिए प्रार्थना व संगति में एकत्र हुए हजारों लोगों के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं।”
हिंदू धर्म के प्रति तुलसी गाबार्ड का विशेष लगाव
तुलसी गाबार्ड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल हैं और अमेरिका में हिंदू समुदाय के प्रति उनके विशेष लगाव के लिए जानी जाती हैं। मंदिर में विश्व शांति और एकता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया भर के हिंदू धर्मगुरु और उनके अनुयायी शामिल हुए। तुलसी गाबार्ड का यहां जोरदार स्वागत किया गया, जिससे वह अभिभूत नजर आईं।
विश्व हिंदू समाज का एकता का संगम
अक्षरधाम मंदिर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दुनियाभर के हिंदू धर्मगुरुओं का जमावड़ा हुआ। इस दौरान तुलसी गाबार्ड ने स्वयं के हिंदू होने पर गर्व महसूस करते हुए अपनी आस्था को व्यक्त किया।
राजनीतिक सफर और राष्ट्रपति ट्रंप का भरोसा
गौरतलब है कि तुलसी गाबार्ड वर्ष 2022 तक डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी थीं और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित दावेदार भी थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया। ट्रंप ने उनके नेतृत्व और निष्ठा पर भरोसा जताते हुए उन्हें CIA प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।
तुलसी गाबार्ड का यह कदम अमेरिका में बसे हिंदुओं के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस दौरे और सोशल मीडिया पोस्ट ने अमेरिकी हिंदू समुदाय का दिल जीत लिया है।