तकनीकी खामी से अक्सर नुकसान ही होता हुआ दिखता है, लेकिन राजधानी पटना में तकनीकी खामी से एक शख्स को ऐसा फायदा हुआ कि उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हालाँकि उसने अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए सरकार की मदद भी की, जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा। मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है। एक शख्स अपने किसी परिजन का इलाज कराने आईजीआईएमएस आया था। उसे रुपयों की जरुरत थी, इसीलिए वह रुपया निकालने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचा। लेकिन रुपया निकालते वक्त उसके साथ अजीब घटना हुई। उसके द्वारा निकाले गये रुपयों में 100 की जगह 500 के नोट और 500 की जगह 100 रुपये के नोट निकलने लगे। यह देखकर वह थोडा परेशान हुआ, लेकिन तुरंत उसने अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए इस मामले की जानकारी शास्त्री नगर थाना को दी।
सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना के थानाध्यक्ष अमर कुमार तुरंत वहां पहुंचे और एटीएम को बंद करवाया। घटना के संबंध में शास्त्री नगर थाना के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दी गई। जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक भी वहां पहुंचे और उन्होंने इस गड़बड़ी की जांच की। जांच करने पर मामला सही पाया गया। फिर उन्होंने बैंक की तकनीकी टीम को भी बुलाया, जिन्होंने एटीएम में आई गड़बड़ी की जांच की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत उस एटीएम को लॉक करवाया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस बात की जांच करवाई जाएगी कि आखिर ऐसा किस तरह हो गया। लापरवाही बरतने वाले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि युवक की सुझबुझ और उसकी इमानदारी से पंजाब नेशनल बैंक को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से बचा लिया गया।