क्या आपकी त्वचा बेजान और डल दिखने लगी है? अगर हां, तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घर पर बना नेचुरल फेस पैक ट्राई करें. यह न सिर्फ आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा, बल्कि दाग-धब्बों को भी कम करेगा. खास बात ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें कोई केमिकल भी नहीं होता.
कैसे बनाएं फेस पैक?
इसे तैयार करने के लिए आपको बस तीन चीजों की जरूरत होगी— बेसन, दूध और हल्दी। एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें, उसमें 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर स्मूद पेस्ट बना लें.
कैसे करें इस्तेमाल?
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

फायदे क्या हैं?
बेसन त्वचा की गंदगी और डेड स्किन हटाने में मदद करता है.
दूध त्वचा को नेचुरल मॉइश्चर देता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.
हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो दाग-धब्बों को कम करने में सहायक होती है.
अगर आप इसे हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन पहले से ज्यादा निखरी और चमकदार नजर आने लगेगी. हालांकि, इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि एलर्जी जैसी कोई समस्या न हो.