Home लाइफस्टाइल बालों को बनाएं मजबूत और चमकदार, हेयरफॉल रोकने के लिए औषधीय पौधों...

बालों को बनाएं मजबूत और चमकदार, हेयरफॉल रोकने के लिए औषधीय पौधों का इस्तेमाल

25
0
Make hair strong and shiny

हर क‍िसी को अपने बालों को लंबा और घना बनाने की चाहत होती है। इसके ल‍िए लड़क‍ियां न जानें क्‍या कुछ नहीं करती हैं। बाजार से महंगे-महंगे शैंपू, कंडीशनर और तेल खरीदकर उनका इस्‍तेमाल करती हैं। ज‍िससे कुछ खास फर्क भी देखने को नहीं म‍िलता है। इन द‍िनों बालों का झड़ना और कमजोर होना एक आम समस्या है। इसके पीछे तनाव, प्रदूषण और खराब खानपान भी मुख्‍य कारण है। ऐसे में आप कुछ प्राकृतिक उपाय कर अपने बालों को लंबा, घना और शाइनी बना सकती हैं। हम आपको कुछ औषधीय पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद करेंगे। इन औषधीय पेड़ों के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। उनकी ग्रोथ में भी मदद करते हैं। आइए उनके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं। नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये स्कैल्प को साफ रखते हैं। डैंड्रफ की समस्‍या से भी राहत द‍िलाते हैं। अगर आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर अपने बालों को धुलती हैं तो आपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को म‍िलेगा। इससे बाल तो मजबूत होते ही हैं, साथ ही उनमें चमक भी आती है। औषधीय गुणों के कारण लोग जंगली तुलसी को अपने घरों में लगाते हैं। इसके फूलों से लेकर पत्तियों और बीज तक सभी चीजें बालों के लिए फायदेमंद होती हैं। ये स्कैल्प को साफ रखने में भी मददगार हैं। तुलसी की पत्तियों में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं। अगर आप तुलसी का रस या पेस्ट बालों में लगाती हैं तो बाल मजबूत और घने बनते हैं। एलोवेरा लगभग सभी घरों में लगा होता है। एलोवेरा जेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसके साथ ही डैमेज को रिपेयर करता है। एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। इससे बालों की ग्रोथ भी तेज होती है। मेथी बालों को जरूरी पोषण प्रदान करती है। इससे बालों के झड़ने की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है। मेथी के पत्तियों का पेस्ट बनाकर दही में मिलाएं। इसके बाद बालों पर लगाएं। यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है। गुड़हल को अंग्रेजी में हिबिस्कस कहा जाता है। इस फूल का प्राचीन समय से ही इस्‍तेमाल होता आ रहा है। ये सेहत के साथ-साथ बालों के ल‍िए भी वरदान से कम नहीं है। गुड़हल की पत्तियां बालों की ग्रोथ बढ़ाने और समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करती हैं। इनकी पत्तियों और फूलों को पीसकर बालों पर लगाने से बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स बालों के ल‍िए लाभकारी हैं। इन पेड़ाें की पत्तियों का पेस्ट बनाकर हेयर मास्क की तरह लगाएं।पत्तियों को तेल में गर्म करके बालों में मसाज करें। किसी भी पत्ते का इस्तेमाल करने से पहले स्कैल्प की सफाई जरूर करें। बेहतर परिणाम के लिए नियमित उपयोग करें।