Home लाइफस्टाइल गर्मियों में टैनिंग को छुपाने के आसान मेकअप ट्रिक्स, मिनटों में पाएं...

गर्मियों में टैनिंग को छुपाने के आसान मेकअप ट्रिक्स, मिनटों में पाएं फ्लॉलेस लुक

20
0
Easy makeup tricks to hide tanning in summer

गर्मी के मौसम में तेज धूप और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। इससे चेहरे का ग्लो कम होने लगता है और खासकर होंठों और चिन के पास त्वचा काली पड़ने लगती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! कुछ आसान मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप टैनिंग को मिनटों में छुपा सकती हैं और अपनी त्वचा को फ्लॉलेस लुक दे सकती हैं। आइए जानें कैसे

कलर करेक्शन का जादू

GNSU Admission Open 2025

टैनिंग को छुपाने के लिए पीच या ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें।
इसे टैन वाली जगह पर हल्के हाथों से टैप करते हुए ब्लेंड करें, ताकि यह नेचुरल दिखे।

फुल कवरेज कंसीलर का सही इस्तेमाल

अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर चुनें और इसे टैनिंग वाली जगह पर अप्लाई करें।
ब्लेंडिंग का खास ध्यान रखें, ताकि स्किन एक समान दिखे और मेकअप ज्यादा नेचुरल लगे।

परफेक्ट फाउंडेशन अप्लाई करें

अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चुनें और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
अगर टैनिंग ज्यादा है, तो थोड़ा हल्का शेड मिलाकर लगाएं, ताकि स्किन का टोन बैलेंस हो सके।

सेटिंग पाउडर से पाएं फ्लॉलेस लुक

मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करें।
इससे मेकअप मैट और नैचुरल दिखेगा और आपकी स्किन स्मूथ नजर आएगी।

GNSU Admission Open 2025