Home लाइफस्टाइल डीजल परांठा, स्वाद का नया फॉर्मूला

डीजल परांठा, स्वाद का नया फॉर्मूला

36
0
Diesel Parantha

इस अजीबोगरीब वायरल फ़ूड आइटम्स के पहले नंबर पर आता है “डीजल परांठा” चंडीगड़ के एक ढाबे का विडियो बहुत वायरल हो रहा है जहां “डीजल परांठा” बनाया जा रहा है, और हैरत की बात तो ये है की लोग इसको बड़े चाव से खा भी रहें है। एक वीडियो में देखा गया कि एक ढाबा मालिक ने परांठे को चूल्हे पर नहीं, बल्कि जलते हुए डीजल के ऊपर सेंका। दावा किया गया कि यह परांठा “खास महक” और “पेट्रोलियम पावर” से भरपूर है।

आइसक्रीम पाव: अजब भूख की गजब कहानी

सोचिये आपको वड़ा पाव खाने का मन हो और आपको उसकी जगह “आइसक्रीम पाव” दे दी जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर इस साल वायरल हुआ जहा पाव के अंदर आइसक्रीम भर कर परोसा जा रहा है। जिसको देखने के बाद लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली।

रजनीगंधा आमलेट: पान मसाले का नया इस्तेमाल

अगर आप पान मसाले के विज्ञापनों से परेशान हैं, तो “रजनीगंधा आमलेट” शायद आपको और चौंका दे। एक इंटरनेट शेफ ने अंडे के मिश्रण में रजनीगंधा पान मसाला मिलाकर इसे तवे पर पकाया। अजीब बात यह थी कि कुछ लोगों ने इसे “क्रिएटिविटी की ऊंचाई” कहा, तो बाकी इसे “भविष्य के स्वास्थ्य का खतरा” मान बैठे।

गुलाब जामुन डोसा: हर बार आलू ही क्यूँ ?

अगर आप ये सोचते हैं की डोसे में केवल आलू और पनीर ही भरा जाता है तो आप गलत साबित हो सकते है, क्यूंकि आज कल लोग आपकी सोंच से भी परे काम कर रहें है। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर 2024 में तेज़ी से वायरल हुआ जब डोसा में आलू की जगह “गुलाब जामुन” भरा गया.

ये तो बस चंद नाम है जो हमने आपको बताए है वरना इस साल में ऐसे विभिन्न तरह से फ़ूड आइटम्स देखने को मिले जिसको देख कर या तो आपकी हसी निकल जाएगी या फिर आप गुस्से से भर जाएंगे। जिनमे से कुछ नाम “मिसल पिज़्ज़ा, बिरियानी आइसक्रीम, मग्गी शरबत जैसी चीजें भी सामिल है। अब सवाल ये है की क्या ये चीजें सच में लोग पसंद कर रहें है या फिर ये सोशल मीडिया पर वायरल होने का बस एक तरीका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!