कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में जो तबाही मची थी, उसका खौफ अब भी लोगों के दिलों में ताजा है, और अब चीन से एक और नई वायरस के बारे में डरावनी खबर सामने आई है। वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों में एक नए कोरोनावायरस स्ट्रेन की खोज की है, जिसे HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है। यह वायरस कोरोना वायरस की तरह इंसानी शरीर पर असर डाल सकता है। रिसर्च में यह सामने आया है कि यह वायरस भी उन ही रिसेप्टर को टारगेट करता है, जिनसे कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश करता था। यानी, इस वायरस की क्षमता भी इंसानों में प्रवेश करने और संक्रमण फैलाने की हो सकती है।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक इस नए वायरस से इंसान संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अगर यह वायरस म्यूटेट करता है, तो एक नई महामारी का खतरा हो सकता है। इस नए वायरस के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उससे यह चिंता बढ़ गई है कि यह वायरस फिर से दुनिया में एक नई महामारी का कारण बन सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वायरस के बाद दुनिया में मर्स (MERS) वायरस ने भी खौफ फैलाया था, जिसमें 2600 से ज्यादा मामले सामने आए थे और मौतों की दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। वहीं, कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1.5 करोड़ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि भारत में कोविड-19 के कारण लगभग 47 लाख मौतें हुई हैं, हालांकि सरकार ने इस आंकड़े पर एतराज भी जताया है।
क्या इस नए वायरस से दुनिया को फिर से वही संकट झेलना पड़ेगा, जैसा कि कोरोना के दौरान हुआ था? क्या लॉकडाउन जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न होगी? इस सवाल का जवाब तो सिर्फ वक्त ही दे सकता है, लेकिन फिलहाल हमें सावधान रहने की जरूरत है।