प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. आपको बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी शामिल है.
तुलसी गबार्ड से मुलाकात
अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों और वैश्विक रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की. तुलसी गबार्ड, जो पहले डेमोक्रेटिक पार्टी में थीं, अब रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ चुकी हैं. वे अमेरिकी सेना में सेवा दे चुकी हैं और इराक व कुवैत में काम कर चुकी हैं. गबार्ड हिंदू धर्म में गहरी रुचि रखती हैं और अमेरिका में हिंदू समुदाय के मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाती रही हैं.
ट्रंप से होगी पहली मुलाकात
पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच कई अहम बैठकों का आयोजन होगा. इस दौरान व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
एलन मस्क समेत बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी उद्योगपतियों और टेक जगत की दिग्गज हस्तियों से भी मिलेंगे. उनकी मुलाकात टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी तय है. भारत में निवेश को लेकर कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं.
पीएम मोदी का बयान
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने नागरिकों के लाभ और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”
इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.